views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के जावदा थाना इलाके में बुधवार को नदी के यहां पानी से निकलने के दौरान एक युवक को मगरमच्छ ने शिकार कर लिया। इस युवक का शव अभी तक नहीं मिला है। कोटा से टीम को बुलाया गया है, जो अब शव तलाश करेगी। वहीं जावदा थाना पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और शव की तलाश की जा रही है।
जावदा थाना अधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले बालागंज निवासी प्रकाश (18) पुत्र प्रेमराज भील अपने पिता के साथ खेती करता है। बुधवार को भी वह अपने पिता के साथ खेत पर गया हुआ था। वह खेत के निकट स्थित रामघाट गुंजाली नदी का नाला पार कर रहा था। इसी दौरान उसे मगरमच्छ ने पकड़ लिया और खींच कर पानी में ले गया। मौके पर पानी की तेज आवाज सुन कर प्रेमराज भी भील मौके पर दौड़ कर पहुंचा। तब तक मगरमच्छ प्रकाश को गहरे पानी में ले जा चुका था। प्रेमराज ने आस-पास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इस पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। बाद में जावदा थाना पुलिस को सूचना दी है। इस पर जावदा थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद में स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक प्रकाश के शव की तलाश शुरू की। लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। गुरुवार सुबह पुनः तलाशी अभियान चलाया गया। अब कोटा से टीम को बुलाया गया है, जो नदी में युवक के शव की तलाश करेगी। बताया गया है कि रामघाट के यहां पर नाले में काफी गहरा पानी भरा हुआ है। ऐसे में क्षेत्र में मगरमच्छ भी हैं। यहां पानी से निकलने के दौरान प्रकाश की नजर मगरमच्छ पर नहीं गई। इसी के चलते मगरमच्छ उसे अपना शिकार बना गया। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में इन दिनों में मगरमच्छ के इंसानों का शिकार का यह दूसरा मामला सामने आया है। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के निकट बिलिया गांव से होकर बस नदी में मगरमच्छ ने एक महिला को शिकार बनाया था, जिसका शव भी 1 दिन बाद मिला था।