views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में एमपी बॉर्डर पर एक निजी कंपनी के फाइनेंसकर्मी के साथ लूट की वारदात हुई है। फाइनेंसकर्मी समूह ऋण की रिकवरी कर के लौट रहा था। तभी एमपी बॉर्डर पर अज्ञात बदमाशों ने इसके सिर में वार कर सवा लाख की नकदी लूट ली। इस संबंध में निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी में सामने आया कि मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के खोती निवासी रामनारायण गुर्जर ने निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि प्रार्थी कंज्युमन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में काम करता है। शुक्रवार को वह कंपनी के पैसों की रिकवरी कर के लौट रहा था। इस दौरान निंबाहेड़ा कोतवाली थाना इलाके में एमपी बॉर्डर से पहले मरजीवी के यहां पीछे से अज्ञात बदमाश आए। इन्होंने लोहे के हथियार से प्रार्थी के सिर में वार किया। इससे प्रार्थी चोटिल होकर नीचे गिर गया। आरोपी नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। यह वारदात शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर लिए है। मामले में जांच एएसआई मुरलीदास को सौंपी है।