views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिला कारागृह चित्तौड़गढ़ में करीब एक माह पूर्व एक ही दिन में मिले तीन मोबाइल के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो बंदियों को गिरफ्तार किया। इन दोनों से गहन पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि यह बंदी इन मोबाइल से अपने परिजनों से बात करते थे। अनुसंधान पूरा होने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से दोनों को पुनः जेल भेज दिया है। जानकारी में सामने आया कि जेल प्रशासन ने तलाशी में गत 14 मई को एक दिन में तीन मोबाइल पकड़े और सिम भी बरामद की थी। इस संबंध में थाना कोतवाली में जेल प्रशासन ने लूणी, जिला जोधपुर निवासी छताराम पुत्र हड़मानाराम व मोहनराम पुत्र चेनाराम गोदारा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी। कोतवाली पुलिस ने कारागृह अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया और जांच एएसआई प्रहलाद सिंह को सौंपी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि यह दोनों मोबाइल जेल में पहले से ही चल रहे थे। इन मोबाइल से सभी बंदी अपने घर वालों से बात करते हैं। मोबाइल में मिले नंबरों की भी जांच की गई। कोई भी संदिग्ध नहीं लगा। जांच के दौरान मोबाइल के ऊपर किसी तरह की पट्टियां या सेलो टेप चिपका दी जाती है, इससे स्कैनर इन मोबाइल को स्कैन नहीं कर पाता। दोनों आरोपियों ने भी इसे अपना मोबाइल बताने से इंकार कर दिया। पुलिस ने अनुसंधान के बाद दोनों आरोपियों छताराम और मोहन राम को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने पेश किया, जहां से पुनः इन्हें जेल भेज दिया गया।