views

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। सोमवार को प्रातः करीब 10 बजे जोधपुर जाने वाली ट्रेन में चढते हुऐ 48 वर्षीय व्यक्ति का हाथ फिसल जाने से सिधे पटीरियों के बीच फस जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी थाना हेड कांस्टेबल सांवरमल रावत से प्राप्त जानकारी अनुसार मल्हारगढ निवासी जितेन्द्र गोयल पुत्र निरंजन गोयल जो कि रूटीन चेकअप करवाने के लिये मल्हारगढ से उदयपुर जाने के लिये के लिये जोधपुर ट्रेन में सवार होकर निम्बाहेडा रेल्वे स्टेशन पहूचा जहां जानकारी अनुसार पानी पिने के लिये या अन्य किसी कार्यवश प्लेटफार्म पर उतरा ओर गाडी के रवाना होने के साथ ही पुनः गाडी में चढने के लिये दोडा और हेण्डल को पकडा कर अन्दर चढने लगा इसी दौरान उसका हाथ हेण्डल से फिसल कर छुट गऐ और वह प्लेट फार्म और पटरी के मध्य फस जाने से पटरी के मध्य आ गया ओर उसके तीन टुकडे हो गये। प्लेटफार्म पर खडे लोगो ने 108 से जिला चिकित्सालय पहूंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान मल्हारगढ के निरंजन गोयल के पुत्र जितेन्द्र गोयल के रूप में हुई सुचना पर नगर निम्बाहेडा , नीमच , पिपिलीया मण्डी एवं मल्लाहार गढ से उनके परिचित एवं रिश्तेदार जिला चिकित्सालय पहूंचे जिन्होने घटना से सम्बन्धित पुरी जानकारी दी। उन्होने बताया युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी शव का विधिवत पोस्टमार्टम करवाया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया जावेगा।