views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। गांव बाड़ी की बेटी मुमुक्षु ज्योति कांठेड के दीक्षा के उपलक्ष्य में भव्य वरगोड़ा और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीक्षार्थी की भावी दीक्षा शहर नौखा में 07 फरवरी को निश्चित हैं। भव्य आत्मा मुमुक्षु ज्योति छ: काया के जीवों की रक्षार्थ जैन साधुमार्गी परम्परानुसार पूज्य गुरुदेव श्री रामलाल मा. सा. के पूज्य सानिध्य में संयम जीवन अंगीकार करेगी। जिनको आशीर्वाद देने पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई और गौतम प्रसादी की गई। सभी ग्रामवासियों ने मुमुक्षु ज्योति को शुभकामनाएं दी और उत्तम संयम जीवन की अनुमोदना की। कार्यक्रम की समाप्ति में सकल जैन श्री संघ बाड़ी ने दीक्षार्थी और उनके वीर परिवार का अभिनंदन और सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत चेलावत, प्रकाश चपलोत ने की। कार्यक्रम की सफलता में निंबाहेड़ा व आसपास का सकल जैन समाज उपस्थित रहा और सभी ने संयम के भाव ये आज जागे, मेरे नाम के आगे राम लगे भावना भायी।