1449
views
views
नशा कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचना पहली प्राथमिकता-पूजा अवाना

सीधा सवाल
पाली जिले की नई SP होगी पूजा अवाना वे फलौदी से ट्रांसफर होकर पाली आ रही है। पाली एसपी चूनाराम जाट को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर लगाया गया है। पूजा अवाना वर्ष 2012 बैंच की आईपीएस है। वे मूल रूप से नोएडा जिले के अट्टा गांव की रहने वाली है। और राजस्थान कैडर में पहली पोस्टिंग पुष्कर में हुई थी।। उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूजा अवाना ने बीकॉम तक की पढ़ाई की है। वर्ष 2012 में वे IPS बनी। उसके बाद भरतपुर सीओ, कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर सहित नई दिल्ली, जयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही एसपी, अजमेर, दूदू भी रही। वर्तमान में वे फलौदी एसपी है जहां से ट्रांसफर होकर पाली एसपी के पद पर आ रही है।