336
views
views
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी मिठू सिंह की कंरट लगने से मौत

सीधा सवाल
पाली शहर के मिल गेट पुलिस चौकी के पास पीडब्ल्यूडी कर्मचारी मिठू सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। मिठू सिंह रात को एक केबिन के बाहर सो रहे थे। सुबह उनके भाई चिमन सिंह ने उन्हें उठाने की कोशिश की, तभी उन्हें करंट का झटका लगा।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति कटवाकर शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण करंट लगना बताया गया। चिमन सिंह के अनुसार, मिठूसिंह रात करीब 2 बजे बिना बताए घर से निकल गए थे और केबिन के बाहर सो रहे थे।
