4683
views
views
सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय बुड्ढा खेड़ा क्षेत्र के तीन मासूम बच्चों की नीमच में बुधवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। उक्त जानकारी कपासन पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।घटना नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र के बाघ पिपलिया की है। यहां कपासन से शादी समारोह में गए 3 बच्चे दोपहर में नहाने गए।तीनों बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले के गांव बाघ पिपलिया में एक मुस्लिम परिवार में शादी समारोह था।वहां पर कपासन से रिलेटिव मायरा लेकर गए थे।इन्हीं मेहमानों के तीन बच्चे अफजल हुसैन तेरह वर्ष, अरबाज खां तेरह वर्ष,फरहान खां बारह वर्ष पास ही के तालाब में नहाने जा पहुंचे। बताया जा रहा है कि तभी एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए गए दोनों बच्चे भी पानी में डूब गए।इस दौरान एक राहगीर ने बच्चों को डूबते देखा तो लोगों को मदद के लिए बुलाया।इसके बाद मौके पर जमा हुए भीड़ ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला। परिजन तीनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल नीमच पहुंचे।डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।बच्चों को पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।नीमच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद गुरुवार देर रात्रि रेलवे स्टेशन स्थित शहर ए खामोशा में दफनाया जाएगा।