17598
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में रहने वाली एक युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना कर उसी के अश्लील फोटो डालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रार्थिया ने साइबर पुलिस थाना चित्तौड़गढ़ पर एक रिपोर्ट दी है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी बार-बार आईडी बना कर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड कर रहा है।
जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात आरोपी ने प्रार्थिया की इंस्टाग्राम पर आईडी बना कर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। इसकी जानकारी सामने आई तो थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपी पहले भी तीन बार आईडी बना कर अश्लील फोटो अपलोड कर चुका है, जिसे प्रार्थिया के परिवार वालों ने डिलीट करवा दी थी। लेकिन आरोपी ने एक बार फिर से 8 दिन पूर्व ही फर्जी आईडी बना कर प्रार्थिया के अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि प्रार्थिया की डेढ़ माह पूर्व ही सगाई हुई थी। तब से ही आरोपी प्रार्थिया को जलील व परेशान करने की नियत से लगातार फर्जी आईडी बना कर अश्लील फोटो अपलोड कर रहा है। इसे प्रार्थिया के ससुराल वाले और परिवार जन सभी परेशान हैं। इधर, चित्तौड़गढ़ के साइबर थाना पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले के अनुसंधान डिप्टी बद्रीलाल राव की और से किया जा रहा है।
पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी
इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर अश्लील फोटो अपलोड करने के मामले में पूर्व में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी लेकिन अब पुनः प्रार्थिया की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए।