views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इस वर्ष जन्माष्टमी के उपलक्ष में रात को एक बहुत ही बड़ा आयोजन किया गया। इसमें लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में यह ड्रोन शो हुआ है। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु जयकारे लगाते हुवे देखे गए। जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार रात को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय से पहले एक ड्रोन शॉ का आयोजन किया गया। कुछ दिनों से इस ड्रोने शो की रिहर्सल चल रही थी। वहीं रात को 10 बजने के साथ ही ड्रोन शो शुरू हो गया। इसे लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शनार्थ पहुंचे थे। मंदिर के कॉरिडोर में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाते हुए भक्त चल रहे थे। रात के 10 बजने के साथ ही यह ड्रोन शो शुरू हुआ। भगवान कृष्ण से जुड़ी लीलाएं दिखाई गई। काफी देर तक श्रद्धालुओं आसमान में टकटकी लगा कर देखते रहे। आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। बड़ी संख्या में लोग केवल ड्रोन शो देखने के लिए ही सांवलियाजी आए थे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के सीईओ अभिषेक गोयल, मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य अशोक शर्मा, संजय मंडोवरा, ममतेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों तथा श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर सहित बड़ी संख्या में मंदिर के कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर मंडल के कर्मचारियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। वही ड्रोन शो शुरू होने के पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोरिडोर छोड़ कर मंदिर परिसर में स्थित गार्डन में एकत्रित हो गए। इन्हें एक बार तो पुलिस ने इन्हें बाहर निकालने का भी प्रयास किया।