views
सीधा सवाल । चित्तौडगढ़़। जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सोमवार रात को हंगामा हुआ। इस दौरान कपासन विधायक ने अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया। साथ ही एक मरीज को निजी चिकित्सालय में रैफर किया तो स्ट्रेचर को भी विधायक खींचते दिखे। जानकारी के अनुसार श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सोमवार रात को हंगामा हो गया। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर को एक बीमार मरीज का स्ट्रेचर खींचना पड़ा। राशमी तहसील का एक मरीज बीमारी के चलते 9 तारीख को अस्पताल में भर्ती हुआ था। सोमवार रात को अव्यवस्थाओं के चलते निजी चिकित्सालय ले जाया जा रहा था। उपचार में कमी और अव्यवथाओं की जानकर मिली तो विधायक अर्जुनलाल जीनगर भी चिकित्सालय पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित होकर चिकित्सालय प्रबंधन व व्यवस्थाओं के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया।
यहां तक की ट्रॉली मैन मौके पर नहीं होने के कारण विधायक अर्जुन लाल जीनगर को ही स्ट्रेचर खींच कर लाना पड़ा। इस दौरान जीनगर ने काफी गंभीर आरोप चिकित्सालय प्रबंधन पर लगाए हैं। मरीज को निजी चिकित्सालय ले जाया गया है।