views

सीधा सवाल । चित्तौडग़ढ़। शहर के निकट ओछड़ी टोल नाके पर हथियार से लेस होकर आए बदमाशों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट कर तोड़ फोड़ करने की वारदात को अंजाम दिया। हमले के सीसी टीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इसमें नकाबपोश बदमाश तलवार से टोलकर्मियों पर वार करते दिखे हैं। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व बाईक सवार नशे में दो युवक टोल से गुजर रहे थे, जो कार लेन से निकलने लगे। यहां बेरियर उनकी बाईक पर गिर गया, जिससे गुलाबपुरा निवासी बबलू जाट व कानाराम जाट ने टोलकर्मी ललित नायक व गार्ड आशाराम के साथ मारपीट कर दी। इस बीच अन्य टोलकर्मियों के आ जाने पर हमलावर युवकों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। हालांकि उस दौरान मामला शांत हो गया। अगले दिन रविवार तडक़े करीब चार बजे टोल पर दो स्कॉर्पियों सहित अन्य वाहनों पर सवार होकर आए हथियारों से लेस दो दर्जन नकाबपोश ने टोलकर्मियों पर तलवार से हमला करने का प्रयास किया। हालांकि वह बच गया, लेकिन हमलावरों ने टोल पर काफी तोड़ फोड़ की। इसमें करीब तीन से चार लाख का नुकसान हो गया। हमलावरों ने यहां लगे कैमरे, एलईडी व कीमती वेट ब्रेज को नुकसान पहुंचाया। इस बीच टोल के अन्य कर्मियों के आ जाने से हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले की सूचना पर चित्तौडग़ढ़ उपाधीक्षक करण सिंह व सदर थानाधिकारी भवानी सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। टोल बूथ पर लगे हुए सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश प्रारम्भ कर दी है। पुलिस को घटना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग लगे है, जिनसे शीघ्र ही आरोपियो की गिरफ्तारी की संभावना है। वहीं संदिग्ध आरोपियों की तलाश में पुलिस का जाप्ते के जिला चिकित्सालय में भी पहुंचने की जानकारी मिली है।