views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा थाने पर 8 मई 2022 एक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने के दर्ज मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 18 अप्रेल 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग बालिका को भगा ले जाने के कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर 8 मई को दर्ज प्रकरण में जांच के दौरान पीड़िता की तलाश कर नियमानुसार दस्तयाब की गई। पुलिस ने अनुसंधान किया गया। नाबालिग पीड़िता को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी नया गांव थाना जावद जिला नीमच एमपी निवासी अनिल पुत्र बालमुकुन्द मेघवाल पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का अपराध प्रमाणित होने पर आरोपी की तलाश की गई। आरोपी अनिल मेघवाल घटना के बाद पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये कोटा, प्रतापगढ, मनासा, अहमदाबाद की तरफ भागता फिर रहा था एवं बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। निंबाहेड़ा कोतवाली कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर, कांस्टेबल रामचन्द्र, रामकेश, अमित द्वारा बुधवार को मामले में आरोपी अनिल मेघवाल को पुलिस चौकी नया गाव के कांस्टेबल तेजसिंह की मदद से नया गाव-निम्बाहेड़ा बॉर्डर से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।