views
फेल हो गई थी ट्रेप कार्यवाही, फरार चल रहा है कांस्टेबल समरथ सिंह
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा पुलिस थाने के कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ में प्रकरण दर्ज हुआ है। आरोपित कांस्टेबल ने रात आठ बजे बाद शराब की दुकान खोलने और दुकान में बैठ कर ग्राहकों को शराब पिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। ट्रेप कार्यवाही फेल हो जाने के कारण कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। वहीं आरोपित कांस्टेबल भी फरार चल रहा है, जिसकी एसीबी तलाश में जुटी हुई है।
एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशसिंह सांदू ने बताया कि गत पांच अक्टूबर को पुलिस थाना रावतभाटा जिला चित्तौडगढ़ के समरथ सिंह के विरूद्ध ट्रेप कार्यवाही की गई। इस पर मुकदमा नम्बर 284 / 2023 पंजिबद्ध किया गया। परिवादी एमपी के नीमच निवासी सागर मेडी ने 23 सितंबर को ब्यूरो कार्यालय चित्तौड़गढ़ में एक रिपोर्ट पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ दी थी। इसमें बताया कि प्रार्थी की रावतभाटा में शराब की दुकान है। आरोपित रावतभाटा पुलिस थाने के कांस्टेबल समरथसिंह ने प्रार्थी की शराब की दुकान को रात्रि 8 बजे बाद खोलने, शराब दुकान के अन्दर बैठ कर पिलाने के नाम व किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने के नाम पर बेधडक धन्धा करने की अनुमति देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। आरोपित ने तीन माह पूर्व के बकाया तीस हजार व अक्टूबर माह से प्रतिमाह 15 हजार रुपए सहित कुल 45 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी। वहीं 24 सितम्बर को परिवादी सागर मेडी व आरोपी समरथसिंह की रूबरू रिश्वत राशि मांग सत्यापन वार्ता करवाई गई।इसी बाद 05 अक्टूबर को नियमानुसार ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया। लेकिन आरोपित समरथसिंह को एसीबी टीम कि भनक लग जाने के कारण रिश्वत राशि नहीं ली। काफी प्रयास के बाद भी आरोपित समरथ सिंह का कहीं पता नहीं चल पाया है। रिश्वत की इस मांग पर कांस्टेबल समरथ सिंह के विरूद्ध ब्यूरो में एएसपी कैलाश सिंह सान्दू की और से प्रकरण संख्या 284 / 2023 दर्ज करवाया गया। साथ ही कांस्टेबल की तलाश की जा रही है।