46536
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। राशमी तहसील के जाड़ाना सरपंच संजय उर्फ संजू सुखवाल को 2 लाख 40 हजार रुपए रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार। कब्जा शुदा भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में प्रार्थी से 3 लाख 40 हजार रुपए रिश्वत के मांगे थे। शिकायत के सत्यापन के दौरान 1 लाख रुपए लिए। इस राशि को भी बरामद करने का प्रयास जारी। सरपंच की ओर से हाल ही में जारी किए गए अन्य पट्टों के संबंध में भी एसीबी करेगी जांच।