views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बाइक से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार से दौड़ते ट्रेलर ने चपेट में ले लिया जिसके चलते युवक सामने से आते ट्रेलर के नीचे जा गुसा ओर गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल युवक को छोटीसादड़ी चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर युवक के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि नीमच की ओर से छोटीसादड़ी आ रहे बाइक सवार छोटीसादड़ी निवासी महिम पुत्र ओमप्रकाश शर्मा को नीमच की ओर से आ रहे ट्रोले ने मलावदा गांव के पास चपेट में ले लिया, जिसके चलते युवक की बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से छोटीसादड़ी से नीमच की ओर जा रहे ट्रोले के नीचे युवक की बाइक जा घुसी जिसके चलते महिम गम्भीर घायल हो गया। जिसे पुलिस व राहगीरों ने छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया। जंहा चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को सुबह कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वही, मृतक कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा का पुत्र है। दुर्घटना की खबर नगर व आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फेल गई जिसके चलते इस दर्दनाक हादसे से हर कोई हतप्रद नजर आया। युवक की मौत से उनके परिजनों व नगर में मातम पसर गया है।
हादसें पर पूर्व मंत्री ने जताया दुख
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने हादसें पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवार जनों को इस वज्रपात को सहन करने की भगवान से प्रार्थना की। घटना की सूचना मिलने पर चिकित्सालय में पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना, समाजसेवी मुस्तफा बोहरा, रुस्तम खान पठान, सीआई दीपक बंजारा, कांतिलाल दक, अशोक सोनी, प्रदीप उपाध्याय, अविनाश गौड, लोकेश जायसवाल, ओमप्रकाश औदिच्य, अर्पित लोहार, सुमित चपलोत, मनीष उपाध्याय, दीपक व्यास, मनोज दक, श्याम सिंह सालवी सहित नगर के कई लोग पहुंचे।