views
एसडीएम और सीआई को ज्ञापन सौंपा, पुलिस ने कहा-जल्द करेंगे खुलासा
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में दिनदहाड़े व्यापारी से कार्यालय में हुई चोरी के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना का खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में रोष है। घटना को लेकर कृषि मंडी व्यापार संघ ने एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा और सीआई दीपक कुमार बंजारा को ज्ञापन देकर कार्यवाही कर मामलें का खुलासा करने की मांग की है। 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा नहीं होने पर नगर बंद कर आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन में बताया कि घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। पहले भी बाजार में हुई चोरियों का खुलासा अभी तक नही हो पाया है। चोरियों की घटना से व्यापारियों व आमजन में दशहत का माहौल है। ज्ञापन में कृषि मंडी व्यापार मण्डल ने यह निर्णय लिया कि यदि आगामी 24 घण्टे में पुलिस द्वारा चोरो को पकड़ा नही गया तो छोटीसादड़ी नगर बंद करने की चेतावनी दी है। साथ उसके बाद भी अगर पुलिस द्वारा कोई उचित व ठोस कार्यवाही नही होती है, तो 14 फरवरी से स्थानीय कृषि उपज मंडी में अनिश्चित कालीन जिन्सो का निलामी कार्य एवं व्यापार बंद कर दिया जावेगा। इधर, सीआई दीपक कुमार बंजारा का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। गौरतलब है कि कृषि मंडी के व्यापारी मनीष लसोड़ 9 फ़रवरी सुबह नकदी लेकर कार्यालय आया था। उसने वह रुपए दराज में ताला लगा रख दिए थे। उसके बाद नीलामी में भाग लेने चला गया। एक किसान को भुगतान देने के लिए दराज का ताला खोला तो पूरी दराज ही बाहर आ गई। इसके बाद व्यापारी को घटना के बारे में पता चला।
घटना की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। इस दौरान कांग्रेस नेता अमृतलाल बंडी, व्यापारी मनीष लसोड़, विमल नलवाया, मनीष कोठारी, धर्मेंद्र नाहर, अंकित अग्रवाल, सुमित चपलोत, विक्की कोठारी, गोपाल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।