2121
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। पीएम श्री राउमावि गंगरार का पौधशाला भ्रमण सोमवार को उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार ने ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट पर्यावरण के प्रति जागरूकता के तहत चित्तौड़गढ़ के सेमलपुरा की हथनी ओदी पौधशाला व लव कुश वाटिका चित्तौड़ी खेड़ा में ज़िप लाइन का भ्रमण किया गया। पौधशाला इंचार्ज तेज सिंह शक्तावत ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं जीवन में वन व पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए पौधो क्रमिक विकास के अध्ययन को समझाया। उक्त जानकारी से सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए| विद्यालय परिवार से उप प्राचार्य चांदमल खटीक के मार्गदर्शन एवम व्याख्याता रतनलाल रैगर प्रभारी के नेतृत्व में भ्रमण किया गया। इस अवसर पर मुकेश कुमार यादव व्याख्याता, खुशबू कुमारी गौड़ व्याख्याता आशा कुमावत अध्यापक व विमला हाड़ा उपस्थित रहे।