20643
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कोतवाली थाना इलाके में कोटा हाइवे पर बुधवार दोपहर हुवे सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हुई है। दोनों ही के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई है। कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी में सामने आया कि कोटा हाइवे पर सेमलपुरा से आगे यह घटना हुई। इसमें दो बाइक की आपस के टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। दोनों ही मृतकों के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी।