views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कहते हैं कि दूध का जला, छाछ को भी फूंक-फूंक कर पीता है। यह स्थिति लोकसभा चुनाव 2024 के नामांकन में देखने को मिल रही है। 2019 में चुनाव नामांकन के दौरान हुवे विवाद के बाद निर्वाचन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ इस बार और कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए है। प्रत्याशी के साथ केवल चार समर्थकों को ही निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश मिल सकेगा। साथ ही प्रत्याशी को केवल तीन वाहन के साथ ही कलक्ट्रेट में प्रवेश मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने भी निरीक्षण कर के व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसमें पहले दिन अभी तक कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। वहीं नामांकन दाखिल करने के समय निर्वाचन विभाग से जारी की गई गाइड लाइन की पालना करने के लिए जिला कलक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी लगाया गया है। वहीं अभी तक 15 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए हैं, जिसमें भाजपा से सीपी जोशी और कांग्रेस से उदयलाल आंजना भी शामिल है। वहीं कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है। कलक्ट्रेट के पोर्च में भी दो तरफ रास्ता बंद कर दिया है। इससे दुपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, एडीएम राकेश कुमार कक्ष में मौजूद रहे। इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, डिप्टी शहर तेज पाठक, ग्रामीण शिव प्रकाश, ग्रामीण रामेश्वर लाल, कोतवाल संजीव स्वामी, सदर सीआई गजेंद्र सिंह मौजूद रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक निर्देश दिए। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इधर, नामांकन प्रक्रिया को लेकर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। इसमें 4 अप्रैल तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। वहीं 31 मार्च और 1 अप्रैल को अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को नामांकन की जांच की जाएगी और 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्याशी सहित पांच लोग ही नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे।
यह हुआ था गत नामांकन में
जानकारी में सामने आया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान भाजपा नेताओं की तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी शिवांगी स्वर्णकार से अच्छी खासी बहस हो गई थी। इस मामले में एक परिवाद न्यायालय में पेश हुवा था। तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, डिप्टी ऋषिकेश मीणा व कोतवाल गजेंद्रसिंह को हटा दिया था। ऐसे में निर्वाचन विभाग व पुलिस महकमा ज्यादा सतर्कता बरत रहा है।