18060
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पांडोली स्टेशन प्लेटफॉर्म के पास शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।महिला के पति और माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।वहीं महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।मृतका के काका पांडोली स्टेशन हीरा लाल गाडरी ने बताया कि उनकी भतीजी कमला पुत्री केशु गाडरी की मानसिक स्थिति 20 साल से ठीक नहीं थी।शनिवार को वो दोपहर में घर से निकल कर रेलवे लाइन की तरफ चली गई।गांव के रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी।इसी दौरान वहां से गुजर रही उदयपुर सिटी एक्सप्रेस की चपटे में आ गई।हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।शव को कपासन हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।मृतका के काका ने बताया कि उसकी भतीजी के पति की लगभग 7 साल पहले मौत हो गई थी।कमला शादी होने के बाद सुसराल भी एक दो बार ही गई थी।अपने पीहर में ही रह रही थी। उसके माता पिता की 14 साल पहले से मौत हो चुकी है। उसके कोई संतान भी नहीं हैं।