views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह ने छोटीसादड़ी सब जेल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने
कारागृह परिसर सुरक्षा, बंदियों का स्वास्थ्य, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, बैरेकों की स्थिति एवं उनमें मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई आदि विषयों पर कारागृह का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जैल प्रशासन ने बताया कि कारागृह में वर्तमान में 24 कैदी मौजूद है। जेल निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश में बंदीयों से संवाद भी किया। बंदियों से संवाद के दौरान प्राधीकरण सचिव द्वारा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के लिए निर्देश प्रदान किये गए। बंदियों से वार्ता के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान कारागृह में निरूद्ध दो बंदियों द्वारा यह जाहिर किया कि उनकी वार्ता उनके परिवार से नहीं हो पाती है। इस पर जैल प्रशासन को निर्देश प्रदान किये गए कि वे नियमानुसार बंदियों के परिवारजन को सूचित करें कि वे बंदियों से बात कर उनकी खेर-खबर लें।