views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में ईदगाह के पास ईद की नमाज अदा करने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर बुधवार दोपहर को मामला गर्मा गया। अतिक्रमण की शिकायत को लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और कोतवाली थाना पहुंच गए। दूसरे समुदाय के लोग भी कोतवाली पहुंचे और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत शुरू की। जानकारी के अनुसार शहर में ईदगाह और गणेश मंदिर के बीच स्थित जमीन पर गुजर को होने वाली नमाज की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए जमीन समतल करने सहित अन्य काम चलने को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से दखल की मांग की। हिंदू संख्याओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और काम रुकवाने की मांग की। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम बीनू देवल, डिप्टी तेज कुमार पाठक और तहसीलदार आदि भी थाने पहुंचे। अंजुमन कमेटी और मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की। समाचार लिखे जाने तक परंपरागत रूप से ईद की नमाज अदा किए जाने की व्यवस्थाओं पर सहमति बनने की जानकारी सामने आई है इस दौरान चित्तौडी आठम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, जिला मंत्री शेखर सोनी, नगर संयोजक मोहित अरोड़ा, अधिवक्ता परिषद जिला संयोजक नरेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी हिंदू संगठनों की ओर से मौजूद रहे। वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से सदर जमील खान सहित फैज मोहम्मद, जाकिर हुसैन, अधिवक्ता शकील कई लोग मौजूद रहे।