views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कुरेठा गांव की पहाड़ी के निकट स्थित धार्मिक स्थल की धर्मशाला में घोड़ी दाना पर दांव लगाते हुवे आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सवा दो लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है। आरोपित राजस्थान और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। मंडफिया थाना पुलिस की कार्यवाही से सटोरियों में हड़कंप मच गया।
जिले में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर लॉकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसमें मंडफिया थानाधिकारी के नेतृत्व में थाने का जाप्ता गश्त कर रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि गडरिया श्याम मंदिर की धर्मशाला में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते गडरिया श्याम मंदिर के पास बनी धर्मशाला में दबिश दी। यहां से आठ व्यक्तियो को घोडी दाना पर दांव लगाते हुवे पकड़ा। इनके कब्जे से दांव पर लगाई गई राशी 2 लाख 13 घर 930 रुपए व घोडी दाना जब्त किए। मौके से आरोपित निंबाहेड़ा में कासोद दरवाजा निवासी जगदीश पुत्र नंदलाल सोनी, शास्त्री कॉलोनी निवासी साजिद पुत्र सलीम खान पठान, कच्ची बस्ती निंबाहेड़ा निवासी नदीम पुत्र जुल्फीकार मेव, उदयपुर में धानमंडी क्षेत्र में रहने वाले शाब्बीर हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन, गोवर्धन विलास सेक्टर 14 निवासी शराफत पुत्र दिलावर मुसलमान, नाई थाना क्षेत्र में रामपुरा चौराहा निवासी शुभम पुत्र राजू खटीक, प्रतापगढ़ में नई आबादी निवासी रणजीत पुत्र बाबूलाल एमपी के नीमच जिले में बराड़ा निवाड़ी जगदीश पुत्र बगदीराम माली को गिरफ्तार किया है। मौके पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंडफिया थानाधिकारी शीतल गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई शंकरसिंह, हेड कांस्टेबल देवीलाल, कांस्टेबल विजेश कुमार, राधेश्याम, अमन कुमार, दिनेश कुमार की टीम ने दबिश देकर सटोरियों को पकड़ा।