views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने जिले के निंबाहेड़ा से छोटीसादड़ी मार्ग पर एक बाइक सवार से 11 किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी है। पकड़ी गई अफीम का मूल्य लाखों में बताया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से नारकोटिक्स की टीम पूछताछ में जुटी हुई है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक एवं आ सूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक सी प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से उन्हें अफीम तस्करी की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर उन्होंने नरसिंहगढ़ के पास नाकाबंदी की थी। एक टीम को सिविल ड्रेस में तैनात दिया गया था। नारकोटिक्स की टीम ने बाइक सवार को रुकवाया तथा सूचना के अनुसार बाइक की टंकी पर रखे कट्टे की जांच की। इसमें पांच थेलिया में 11 किलो 150 ग्राम अफीम रखी हुई थी, जिसे जप्त कर लिया। मौके से नारकोटिक्स की टीम ने आरोपित निरंजन गाडरी को गिरफ्तार कर लिया। नारकोटिक्स की टीम इसे गिरफ्तार चित्तौड़गढ़ कार्यालय लेकर आई, जहां इससे अनुसंधान जारी है।