views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। तस्करी में लिप्त आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हें कार्यवाही का भी भय नहीं है। जिले में उदयपुर हाइवे पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर संचालक मिक्सी में डोडा का चूरा कर बेचने के लिए थैलियों में पैक कर रहा था। कोटा नारकोटिक्स की टीम ने सूचना के बाद मौके पर दबिश दी। यहां से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। यहां से कुल 111 किलो डोडा चूरा पकड़ा है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू दिया है।
जानकारी में सामने आया कि कोटा नारकोटिक्स की टीम को मुखबिर से चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र में ढाबे पर मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने भादसोड़ा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास स्थित ढाबे पर दबिश दी। यहां तलाशी ली गई तो पीसा हुवा और साबुत डोडा चूरा मिल गया। मौके पर एक मिक्सी भी मिली, जिसमें डोडा चूरा पीसा जा रहा था। टीम ने मौके से 111 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा पकड़ा। मौके से ढाबा संचालक उदयपुर जिले में मन्ना खेड़ा निवासी किशन पुत्र गोपीलाल जाट को गिरफ्तार किया। इसे कोर्ट में पेश किया, जहां से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। मौके पर टीम में अधीक्षक रंजना पाठक व रंगलाल, निरीक्षक जीएस खान, आरके प्रसाद, सुजीत कुमार व अभिमन्यु शर्मा, एसआई एफाज मोहम्मद व अनुज शर्मा, हवलदार पवन कुमार व जान्हवी कुमारी ने मौके पर दबिश दी।
एग्रीमेंट कर ढाबा लीज पर लेने की बात आई सामने
नारकोटिक्स ने मौके से पकड़े किशन जाट से प्रारंभिक पूछताछ की है इसमें सामने आया कि उसने यह ढाबा लीज पर लिया है। फिलहाल इसने एग्रीमेंट के दस्तावेज पेश नहीं किए हैं। ऐसे में नारकोटिक्स की टीम हर पहलू से अनुसंधान करेगी। यहां चार-पांच माह से तस्करी का खेल होने की बात भी सामने आई है।