views
सीधा सवाल।
जयपुर/ चित्तौड़गढ़।
शनिवार का दिन निंबाहेड़ा के लिए एक दर्दनाक सड़क हादसे का दिन रहा जिसमें निंबाहेड़ा निवासी कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार को बचाने के फेर में हुए हादसे में तीनों अपनी जान गंवाकर भी बाइक सवार की जान नहीं बचा पाए। जानकारी के अनुसार जिले के निंबाहेड़ा कस्बे से निंबाहेड़ा निवासी अशोक काबरा, विकास चंडक और निर्मल रांका एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अलवर गए थे और वहां से लौटकर निंबाहेड़ा की ओर आ रहे थे, इसी दौरान दूदू के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर एक बाइक सवार बीच में आ गया जिसे बचाने का प्रयास किया और इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। हादसे में और बाइक सवार मुकेश वैष्णव निवासी केरिया थाना दूदू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे दूदू चिकित्सालय ले जाया गया जहां जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव दूदू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इधर सूचना मिलने पर निंबाहेड़ा में शोक की लहर फैल गई, बताया जा रहा है कि तीनों निंबाहेड़ा के प्रभावशाली लोगों में गिने जाते थे, वही हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन दूदू के लिए रवाना हो गए हैं।