views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां धोलापानी में नदी के पास में एक पेड़ पर नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और गांव के लोग जुट गए। मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शव को फंदे से उतरवाकर छोटीसादड़ी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धोलापानी थाना क्षेत्र के नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव नदी के पास में पेड़ पर एक साथ लटका मिला। घटना की सूचना पर धोलापानी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों प्रेमी जोड़ों के शव को उतारकर छोटीसादड़ी सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। इधर, धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वही, प्रेमी युगल के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है। मृतक मानपुरा खालसा निवासी 15 वर्षीय किरण पुत्री नाथू लाल मीणा और रेलाफला निवासी 17 वर्षीय शिवराज पुत्र हेमराज मीणा बताए जा रहे हैं।