views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की टैगलाइन का दावा करने वाली पुलिस पर निंबाहेड़ा क्षेत्र में लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। आए दिन होने वाली वाहन चोरी की वारदातों से आमजन पूरी तरह से त्रस्त हो गया है, वहीं निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ऐसे मामलों पर खुलासा तो दूर अंकुश लगाने में भी कामयाब नहीं हो पा रही है। हालात यह है कि बाइक चोरी की वारदातों से पीड़ित लोग अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज लेकर घूम रहे हैं लेकिन कोतवाली थाना पुलिस मानो कुंभकरण की नींद में सोई हुई है। बाइक चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने और उनका खुलासा करने में पुलिस का मुखबीर तंत्र पूरी तरह से फेल हो रहा है।
इलाज कराने आया और बाइक से धो बैठा हाथ
कोतवाली थाना क्षेत्र निंबाहेड़ा से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की वारदाते सामने आ रही है अब तो हालत यह हो गए हैं कि लोग अपनी बाइक घर से निकलने में भी घबराने लगे हैं, निंबाहेड़ा चिकित्सालय में उपखंड क्षेत्र के करथाना से बगदीराम धाकड़ अपने किसी परिचित का इलाज कराने निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचा जहां उसने अपनी बाइक खड़ी की और जब वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब मिली। अब इलाज कराने के बाद अपनी बाइक गायब होने की रिपोर्ट को लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटना मजबूरी हो गई। यह तो एक उदाहरण मात्र है ऐसे कई मामले हैं जहां लोग आए दिन बाइक चोरी का शिकार हो रहे हैं और पुलिस ऐसे मामलों का ना तो खुलासा कर पा रही है और ना ही इन पर अंकुश लग रहा है।
पीड़ित के पास सीसीटीवी फुटेज, पुलिस को नहीं मिल रहे बाइक चोर
कोतवाली थाना पुलिस की खस्ताहाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को जहां कोई सुराग नहीं मिल रहा है वही पीड़ित खुद अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज जूटा कर पुलिस तक पहुंचा रहे हैं तो भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। दरअसल गत 26 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल राज देवड़ा की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने खुद अपने स्तर पर घटनाक्रम से जुड़े सीसीटीवी फुटेज जुटाए लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस बाइक चोर का पता लगाने में नाकाम रही है। ऐसी स्थिति में लगने लगा है कि पुलिस बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करने से बचने की जुगत में लगी हुई है। पीड़ित द्वारा सीसीटीवी फुटेज और बाइक चोर का फोटो उपलब्ध कराने के बाद भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है।
मुखबिर तंत्र पर भी उठ रहे सवाल
निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के बाद पुलिस के मुखबिर तंत्र पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। अफीम तस्करी और भगोड़े अपराधियों को लेकर जहां पुलिस को और पुलिस के कतिपय विशेष लोगों को जानकारी मिल रही है, लेकिन उन्हीं लोगों का मुखबिर तंत्र आमजन को बुरी तरह परेशान करने वाली बाइक चोरी की वारदातों के खुलासे मैं किसी प्रकार सहयोगी साबित नहीं हो रहा है। ऐसे में साफ है कि या तो पुलिस इन वारदातों को गंभीरता से नहीं ले रही है या फिर मुखबिर तंत्र को पुलिस ने केवल ऐसे मामलों में उलझा रखा है जिन्हें लेकर पुलिस पर जिले में कई बार सवाल खड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कई बार अफीम तस्करी को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में रही है वहीं कहीं पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।