views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में गत चतुर्दशी को खोले भंडार से अब तक करीब 15 करोड़ चढ़ावा राशि की गणना हो चुकी है। तीसरे चरण में पौने तीन करोड़ के चढ़ावा राशि की गणना हुई है। आगामी दिनों में एक या दो चरण में यह चढ़ावा राशि की गणना पूरी होगी।
जानकारी के अनुसार भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार गत दिनों दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को खोला गया था। चतुर्दशी को पहले चरण की गणना में भंडार से 07 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। पहले चरण की गणना के बाद दूसरे चरण की गणना सोमवार को हुई। इसमें 04 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। दूसरे चरण की गणना से भी शेष बची राशि की गणना मंगलवार को की गई। मंगलवार को तीसरे चरण की गणना में भंडार से 02 करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। तीनों चरणों की गणना करने के बाद श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस माह अब तक कुल 14 करोड़ 84 लाख 41 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। तीसरे चरण की गणना करने के बाद भी गणना पूरी नहीं हो पाई। तीसरे चरण की गणना से शेष बची राशि की गणना बुधवार को की जाएगी। मंगलवार को गणना के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, भैरूरलाल सोनी, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गुर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष है।