987
views
views

सीधा सवाल। कपासन। भारत विकास परिषद ने अपना स्थापना दिवस विद्यालय मे अध्यनरत बालक बालिकाओं को पाठ्य सामग्री वितरित करना मनाया।भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष कमल कुमार दाधीच ने बताया कि भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर धमाना एवं दोवनी ग्राम पंचायत के रा प्रा वि करुकड़िया व दोवनी खेड़ा मे 55 विधार्थियों को स्कूल बैग,स्टेशनरी व जूते व मोजे वितरित किये।आयोजित समारोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष बादशाह सिंह, सचिव नन्द लाल बोहरा, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र विजयवर्गीय, महेंद्र मोहन दाधीच, गोपाल लाल सुथार, भगवती लाल सोमानी,लक्ष्मी लाल सोनी,रतन लाल आचार्य उपस्थित रहे।धमाना सरपंच विष्णु शंकर हैडा,उप सरपंच भगवान लाल जोशी,पूर्व उप प्रधान दुर्गा शंकर तिवाड़ी ,संस्था प्रधान अमित चौधरी,वीणा भांड ने परिषद कार्यकर्ता का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।अध्यक्ष कमल कुमार दाधीच ने परिषद की स्थापना के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पो पर चर्चा की।