20853
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन में 10 दिन पूर्व दो न्यायिक अधिकारियों के आवास पर दिन दहाड़े हुई लाखों रुपए चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मध्यप्रदेश की पारदी गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का काफी हद तक माल बरामद कर लिया है। आरोपियों ने चार राज्यों में 50 से अधिक नकबजनी, डकैती की वारदात को कबूल किया। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने गुरुवार शाम को पत्रकार वार्ता में इस गिरोह का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने साइबर टीम और कपासन थाना पुलिस टीम को भी इस कार्यवाही के लिए पीठ थपथपाई है।