views
सीधा सवाल चित्तौड़गढ़। जिले के प्रशासनिक अमले में राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए बड़ा बदलाव किया है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की 183 अधिकारियों की सूची में चित्तौड़गढ़ जिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन और अतिरिक्त जिला कलक्टर पद पर स्थानांतरण के साथ ही कई उपखंड अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है। जारी सूची के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राकेश कुमार प्रथम के स्थान पर नरेंद्र वर्मा को तो अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि आवप्ति सुरेंद्र राजपुरोहित के स्थान पर रामचंद्र खटीक को लगाया गया है। वही उपखंड अधिकारियों की तबादला सूची में भदेसर उपखंड अधिकारी के पद पर रीषि सुधांशु पांडया, राशमी उपखंड अधिकारी के पद पर अंजू शर्मा, कपासन उपखंड अधिकारी के पद पर राजेश सुवालका और बड़ीसादड़ी उपखंड अधिकारी के पद पर प्रवीण कुमार मीणा को पदस्थापित किया गया है।