views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बुधवार देर रात को छोटीसादड़ी के जलोदा जागीर गांव में गैस सिलेंडर फटने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना में दो जनों की हालत गंभीर बताई गई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है। सिलेंडर फटने की घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में बड़ीसादड़ी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान और उसके बाद घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया, तहसीलदार संजय चारपोटा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया ने बताया कि हादसा जलोदा जागीर बस स्टैंड के पास राधेश्याम प्रजापत के घर में हुआ। घर के अंदर बने एक कमरे में गैस सिलेंडर फटने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए और कमरे की पट्टियां भी टूट गईं। हादसे में 70 वर्षीय गृहस्वामी राधा किशन प्रजापत समेत उनका पूरा परिवार घायल हुआ है, जिसमें 55 वर्षीय वृद्धा शांतिबाई, पुत्रवधू 30 वर्षीय राधा बाई, पौती 16 वर्षीय ममता, 12 वर्षीय रानू और छह वर्षीय कुलदीप शामिल हैं।
सभी घायलों को बड़ीसादड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है और मौके पर प्रशासन द्वारा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि घर में खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है। इसी दरम्यान सिलेंडर लिक कर आग लग गई और अचानक सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया, जिससे वहां मौजूद लोग धमाके कि चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।