7686
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में कई वर्षों से जारी रेल डाक सेवा के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। अब तक शहर में रात को 9 बजे तक रजिस्ट्री करवाने या स्पीड पोस्ट से पत्र भेजने की एक महत्वपूर्ण सुविधा थी। अब यह सुविधा चित्तौड़ वासियों से छिनने जा रही है। पिछले करीब 70 सालों से यह सेवा चित्तौड़गढ़ के रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध थी और 5 बजे बाद डाक खाना बंद होने के बावजूद रात्रि 9 बजे तक पोस्टल संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही थी। लेकिन रेलवे के एक आदेश के बाद अब आरएमएस सेवा बंद होन की कगार पर है। भारतीय डाक विभाग के कार्यालय अधीक्षक रेल डाक सेवा जे मंडल ने चित्तौड़गढ़ के उपअभिलेख अधिकारी को सूचित करते हुए बताया है कि भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ आरएमएस को अजमेर आरएमएस में विलय किया जा रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के आरएमएस के अजमेर में विलय होने के कारण इस कार्यालय में कार्यरत स्टाफ का स्थानान्तरण अजमेर मंडल में कार्यरत अन्य ईकाइयों में किया जा रहा है। उन्होंने यहां कार्यरत स्टाफ से स्थानान्तरण संबंधी प्रार्थना पत्र भी मांगे है। इससे इच्छित स्थानों पर तबादले किए जा सके।
जनता के लिए सस्ते दामों पर थी सुविधा
पिछले लम्बे अर्से से रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित आरएमएस एक ऐसी सुविधा थी, जो रात्रि 9 बजे तक डाक आदि भेजने के लिए उपयुक्त थी। बड़ी बात यह है कि रेलवे से जुड़े होने के कारण डाक भी जल्दी डिलीवर हो जाती थी। आमजन को डाक के सामान्य दामों में ही रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और सामान्य डाक जैसी सुविधाएं रात्रि तक मिल जाती थी। लेकिन अब इस कार्यालय के बंद होने से यह सुविधाएं दूर की कौड़ी हो गई है।
वर्जन...
लम्बे अर्से से डाक खाना बंद होने के बाद भी रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट जैसी सुविधाएं रात्रि नौ बजे तक उपलब्ध थी लेकिन अब यह कार्यालय बंद होने की कगार पर है जिससे आम लोगों को असुविधा होगी।
एनके जोशी, रिटायर्ड मंडल वाणिज्य निरीक्षक रेलवे