19614
views
views
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जुटी जांच में
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़ से जयपुर जा रहे एक ज्वेलरी व्यापारी को लूट का शिकार होना पड़ा। व्यापारी लबाना ट्रैवल्स की एक निजी बस से सफर कर रहे थे। जैसे ही बस छोटीसादड़ी के पास कृष्णा होटल पर रुकी, उसी समय व्यापारी शौचालय के लिए बस से नीचे उतरे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए पहले से ही पीछा कर रही बरेजा गाड़ी में सवार बदमाशों ने व्यापारी का जेवरों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना के दौरान करीब 2 से 3 लाख रुपये के जेवरात की लूट हुई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को लुटेरों की पहचान में मदद मिल सकती है। व्यापारी की शिकायत के बाद छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।