1848
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नगर के मध्य स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पर सोमवार साय सनातन धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित की गई।जिसमें नगर कपासन में दीपावली एक नवंबर को मनाने का निर्णय लिया गया। सोमवार रात्रि सनातनी हिंदू संगठनों, प्रमुख पंडितों और मंदिर के पुजारियों ने सामूहिक बैठक में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।जानकारी अनुसार रात 8 बजे के बाद कस्बे के श्री चारभुजा नाथ मंदिर में दीपावली पर्व मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई।जिसमें मुख्य पंडितों, मंदिरों के पुजारियों और सनातनी हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में वरिष्ठ पंडित चंद्रशेखर तुलछीया ने श्रीधर पंचांग के अनुसार प्रत्येक दिन का वस्तुतः स्पष्टीकरण दिया।जिस पर सभी ने विस्तार से चर्चा की।इसके बाद सर्वसम्मति से दीपावली एक नवंबर को, खेखरा पर्व दो नवंबर को, और भाई दूज तीन नवंबर को मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में पंडित जितेंद्र बुड़साना, राजू व्यास,दत्तात्रेय,रामचंद्र, चंद्रशेखर, व्यापार मंडल अध्यक्ष कोमल बारेगामा, रामेश्वर सोमानी, कन्हैया लाल सोमानी, भगवती लाल सोमानी, दिलीप बारेगामा, लाला चाष्टा, छोटू वैष्णव, जमना दास वैष्णव, हरक लाल, भरत, श्याम लाल वैष्णव, ललित सोमानी, बबलू सोनी, मोनू समदानी आदि उपस्थित रहे।