views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी कस्बे में आज नगर पालिका की दमकल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। दमकल वाहन पटाखा मार्केट के पास खड़ा था, जहां दीपावली के अवसर पर अस्थाई पटाखा बाजार लगा हुआ था। अचानक आग लगने से पटाखा बाजार में दहशत फैल गई और लोग अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी स्थिति को संभालने में मदद की। पटाखा व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। दीपावली के अवसर पर बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे, जिससे मौके पर भीड़ और बढ़ गई। लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल रहा, हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नगर पालिका की दमकल में आग कैसे लगी।