5019
views
views
लाखो के जेवरात उड़ा ले गए, पुलिस ने मोबाईल इन्वेस्टिगेशन टीम और डॉग स्क्वाड टीम बुलवाई
सीधा सवाल। बेगूं। रावतभाटा शहर के चारभुजा में अलसुबह 3 बजे चोरों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर तोड़कर करीब 5 लाख रु की ज्वेलरी उड़ा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीआईएसएफ की डॉग स्क्वाड बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बहरहाल वारदात की जांच को लेकर कोटा से मोबाईल इन्वेस्टिगेशन टीम भी रवाना हो चुकी है।
एक ने रैकी की, 3 नकाबपोश अंदर घुसे :- पीड़ित ज्वेलरी व्यवसायी निलेश सोनी ने बताया कि चारभुजा में प्रशांत ज्वेलर्स के नाम से उनकी ज्वेलरी शॉप है। जहां सुबह करीब 3 बजे चोरी हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि 3 नकाबपोश बदमाश शटर तोड़कर दुकान में घूंस रहे है और एक बदमाश दुकान के बाहर रेकी कर रहा है। देखते ही देखते चोर एक बड़े से कपड़े में करीब 5 किलो चांदी के जेवरात समेटकर ले गए। थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि कोटा से टीम बुलवाई है। फिलहाल हर ऐंगल से जांच चल रही है। उम्मीद है कि जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।