15603
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वैसे तो जिले में शिक्षकों के अधिशेष होने की बात कही जा रही है लेकिन इसके बावजूद जिले के विद्यालयों में संचालन के लिए शिक्षक पूरे नहीं है। स्थिति और भी गंभीर हो जाती है जब ऐसी स्थिति में जहां शिक्षक नहीं हो और वहां कार्यरत शिक्षक का तबादला कर दिया जाए। ऐसे ही हालातो के चलते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोजुंदा को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर स्कूल पर ताला लगा दिया। जानकारी मिलने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है। बोजुंदा के रहने वाले संजय सेन ने बताया कि यहां कक्षा 12 तक विद्यालय का संचालन है लेकिन केवल सात शिक्षक यहां पदस्थापित है उनमें से भी एक शिक्षक को बीएलओ बनाया गया है। ऐसी स्थिति होने विद्यालय में पद स्थापित शिक्षक देवीलाल अहीर का अन्यत्र तबादला कर दिया गया है इससे ग्रामीण नाराज है और विद्यालय की स्थितियां खराब हो रही है। ग्रामीणों की मांग है कि विद्यालय में स्थानांतरित किए गए शिक्षक को फिर से लगाया जाए साथ ही शिक्षकों की रिक्त पदों के संदर्भ में विभाग तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि बोजुन्दा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न केवल बोजुंदा बल्कि आसपास के और भी कई गांव के लिए उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय है लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते यहां से विद्यार्थी अन्यत्र अध्ययन को जाने पर मजबूर हो रहे हैं और ऐसी स्थिति में यहां नामांकन में भी लगातार कमी हो रही है उस पर कार्यरत शिक्षक का तबादला कोढ में खाज बन गया है। इसके चलते ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और ग्रामीणों ने ताला लगा दिया। फिलहाल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं। वही ग्रामीण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाने पर अड़े हुए हैं।