views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में आने वाले नारेला ग्राम पंचायत क्षेत्र में निकले क्वार्ट्ज पत्थर के चारागाह जमीन में अवैध रूप से भंडारण का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार चित्तौड़गढ़ ने कार्यवाही की है। मौके पर पहुंच कर करीब चार ट्रॉली क्वार्ट्ज पत्थर जप्त कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द किए हैं। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
चित्तौड़गढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया कि नारेला ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित चतरपुरा गांव कहीं से क्वार्ट्ज पत्थर निकले थे। इनका चारागाह भूमि में भंडारण किया हुआ था। किसी ने इसकी शिकायत तहसील कार्यालय में की थी। इस शिकायत पर टीम के साथ शुक्रवार को मौके पर पहुंचा। यहां जांच की तो सामने आया कि गांव में किसी खेत से क्वार्ट्ज पत्थर निकले थे। अवैध रूप से क्वार्ट्ज पत्थर की माइनिंग की गई थी। वहीं चारागाह जमीन में इनका भंडारण किया हुआ था। ऐसे में ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप कुमार को मौके पर बुलाया। जानकारी जुटाई लेकिन मौके पर कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया। ना ही मौके पर माइनिंग की जा रही थी। केवल चारागाह भूमि में क्वार्ट्ज पत्थर का भंडारण था। इसलिए मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर मंगवाये। यहां से करीब चार ट्रॉली क्वार्ट्ज पत्थर जप्त कर ग्राम पंचायत की जमीन में रखवाए। मौके पर जो खराब पत्थर थे उन्हें भी जेसीबी से वहीं खुर्द बुर्द किया गया। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में इन पत्थर को नीलाम किया जाएगा। तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया कि उदपुरा में भी रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत थी। इस पर जेसीबी मंगवा कर मौके से भी अतिक्रमण हटाया गया।