views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के निकटवर्ती आछोड़ा गांव में सिंचाई के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति अचेत हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह के अनुसार घटना रविवार शाम करीब शाम 5 बजे की है। आछोड़ा निवासी 48 वर्षीय लखमीचन्द पुत्र रघुनाथ प्रजापत फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गया था। सिंचाई के दौरान पॉवर कट होने से पानी बंद हो गया तो पाॅवर आने पर जैसे ही वह कुए पर पहुंचा और स्टार्टर का स्वीच दबाया तो करंट की झटके से दूर जा गिरा। इसी दौरान खेत पर काम कर रहा उसका पुत्र शंकरलाल दौड़ पड़ा और परिजनों को इत्तला करते हुए अचेत हालत में अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।