views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी शहर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित गीरीराज पुत्र नंदकिशोर सोनी के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। घटना उस वक्त हुई, जब परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश गए हुए थे। पीड़ित गिरिराज सोनी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें उनके पड़ोसी ने फोन पर दी। घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर तीनों कमरों में अलमारी और सामान बिखरा हुआ था। चोर अलमारी तोड़कर करीब 3.70 लाख रुपये नकद, करीब आधा किलों सोना, और करीब 4 किलों चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर चोरी का अनुमानित मूल्य लगभग 47-48 लाख रुपये है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस से जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने व चोरी हुआ सामान बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये गहने हुए चोरी
पुलिस ने बताया कि चोरी में गहनों की सूची में सोने की चेन, अंगूठियां, कान के झुमके, पेंडल, चांदी के कड़े, पायल और पुराने सिक्के शामिल हैं। घटना से परिवारजन, खासकर पीड़ित के पिता और पत्नी, मानसिक तनाव में हैं।