views
सीधा सवाल। प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब दो किलो अवैध ब्राउन शुगर क्रूड के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक भी जब्त कर ली है। जब्त क्रूड की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि मंदसौर रोड पर बसाड़ जीएसएस के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चालक ने मोटरसाइकिल वापस मोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को पकड़ा और उसका नाम अनवर पुत्र फकीर मोहम्मद उर्फ फकरू अजमेरी निवासी बागलिया, थाना हथुनिया बताया। अनवर के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 1 किलो 970 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर क्रूड बरामद हुआ।
थानाधिकारी दीपक बंजारा ने तत्काल उच्च अधिकारियों को इस कार्रवाई की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल के निर्देश पर आरोपी अनवर अजमेरी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि अनवर अजमेरी मादक पदार्थ तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों में लंबे समय से लिप्त रहा है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। जांच का उद्देश्य इस मामले में शामिल अन्य साथियों और मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा करना है।