views
जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के करणपुर खुर्द गांव का मामला
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। मां मेरा क्या कसूर... अगर मेरा जन्म तेरे माथे पर कलंक लग रहा था, तो तूने मुझे रास्ते में छोड़ दिया... मां मुझे छोड़ने से पहले तूने एक बार भी यह नहीं सोचा कि तुमने 9 माह अपनी कोख में अपने खून की एक-एक बूंद से मुझे सींच कर पाला था। पता नहीं उस मां की कोई मजबूरी थी या कोई शर्म थी, पर उस नवजात को कसूर क्या था। शायद ऐसा ही सोच रहा होगा नवजात बच्चा जिसे उसके मां-बाप छोटीसादड़ी के एक गांव में सड़क किनारे गोबर की रोड़ी में छोड़ गए थे। बच्चे को देख ग्रामीण उसकी मां को कोसते हुए नजर आए। मामला सागर प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के करणपुर खुर्द गांव का है। घटना की सूचना पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों से बातचीत कर नवजात बच्चे के बारे में जानकारी ली। जलोदा जागीर थानाधिकारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि छोटीसादड़ी उपखंड के जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के करणपुर खुर्द गांव में सुबह एक आंगनवाड़ी के पीछे गोबर की रोड़ी में नवजात बच्चा पड़ा हुआ था। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर खेत पर जा रही महिला हीरा मीणा ने उसे देखा, तो एक नवजात रो रहा था। इसकी तुरंत जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो नवजात कपड़े में लिपटा हुआ था। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार भी मौके पर पहुंचे तत्काल मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी उपचार और देखभाल के लिए छोटीसादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सा टीम के
डॉ संजय गुप्ता, डॉ एसएन पाटीदार, डॉ अमित शर्मा नवजात का उपचार किया। फिहलाल नवजात बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। इधर, बच्चे को जन्म देने के बाद उसे गोबर के ढेर के पास लावारिस छोड़ने वाली माँ का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर शुरू कर दी है। इधर, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, बीपीएम अशोक बैरवा, कांस्टेबल नरपत सिंह, कांस्टेबल राहुल सहित चिकित्सा स्टॉफ मौजूद रहा।