views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नेशनल हाईवे पर जाखमिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रही एक बोलेरो वाहन का टायर फटने से वह असंतुलित हो गई और विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के चौकी खेड़ा निवासी राहुल पुत्र शंभू सिंह और उनकी मां मांगीबाई पत्नी शंभू सिंह की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
ग्रामीणों में आक्रोश, 108 एंबुलेंस पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस सेवा की लापरवाही पर रोष जताया। हादसे की सूचना मिलने के बाद भी एंबुलेंस करीब एक घंटे की देरी से पहुंची, जिससे घायल युवक को समय पर उपचार नहीं मिल सका। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एम्बुलेंस समय पर आ जाती तो घायल की जान बचाई जा सकती थी।
हादसे की खबर से चौकी खेड़ा गांव में मातम छा गया।परिवार के दो सदस्यों की एक साथ मौत से परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने हादसें की जांच शुरू कर दी है।