views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ मार्ग पर स्थित धीनवा गांव के पास आरएसआरडीसी टोल प्लाजा पर शुक्रवार देर शाम एक वैन चालक और उसके साथियों ने जमकर उत्पात मचाया। टोल शुल्क मांगने पर आरोपियों ने टोल कर्मियों से अभद्रता की और फिर लाठी-सरियों से लैस होकर टोल बूथ में तोड़फोड़ कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम को टोल कर्मी ने जब वैन चालक से टोल राशि मांगी, तो उसने अपशब्द कहे और बदतमीजी की। जब टोल सुपरवाइजर को बुलाया गया, तो वैन चालक ने किसी को फोन किया। कुछ ही देर में 14-15 लोग हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ती देख टोल कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग गए, जिसके बाद आरोपियों ने टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलने पर आरएसआरडीसी यूनिट उदयपुर के परियोजना अधिकारी लोकेश कुमार मीणा ने टोल मैनेजर की सहायता से सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सरकारी संपत्ति की भरपाई की मांग की है। सदर थाना सब-इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि इस हमले और तोड़फोड़ के मामले में 10-12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।