11865
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियन्ता पर तकनीकी कर्मचारी ने हमला कर दिया। आरोपित तकनीकी कर्मचारी पप्पू लाल धाकड़ के विरूद्ध लोहे की रॉड से हमला करने और कार में तोड़फोड़ कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, जानलेवा हमला करने का मामला बस्सी थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बस्सी थाने पर दी अपनी रिपोर्ट में सहायक अभियंता ने देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पप्पू लाल धाकड़ को विभागीय जांच के संबंध में मांगरोल निम्बाहेड़ा से निलम्बित किया गया था। वहीं मई 2024 में निलंबन बहाल करते हुए उनका पदस्थापन बस्सी किया गया था। लेकिन ड्यूटी के बाद पप्पू लाल धाकड़ 5 माह गायब रहा और उनकी कार्यशैली की शिकायतें मिलती रही। इस पर उच्चाधिकारियों ने उक्त तकनीकी कर्मचारी का कार्यक्षेत्र बदलने का निर्देश दिया था। इस पर 10 मार्च को पप्पूलाल धाकड़ का अभयरपुरा फीडर से मोतीपुरा फीडर पर ड्यूटी करने के लिए निर्देश दिए गए। इससे आक्रोशित होकर पप्पू लाल धाकड़ ने नशे की हालत में लोहे की रॉड से सहायक अभियन्ता देवेन्द्र कुमार मीणा पर हमला कर दिया। बाद में दूसरे कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो पप्पू लाल धाकड़ ने सहायक अभियंता की कार में भी तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इसकी जानकारी निगम के उच्च अधिकारियों को दी। साथ ही बस्सी थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, कार्यालय समय में शराब पीने और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाया। सहायक अभियन्ता देवेन्द्र कुमार मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुुरु कर दी है।