views

सीधा सवाल। प्रतापगढ़। जिले के पुलिस लाइन में इस बार होली का रंग बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। हर साल जहां पुलिसकर्मी होली के जश्न में रंगते थे, वहीं इस बार उनके चेहरे पर कहीं कोई उत्साह नहीं दिख रहा। पुलिसकर्मी इस बार होली नहीं मना रहे, क्योंकि उनकी महत्वपूर्ण मांगें सरकार के कानों तक नहीं पहुंची हैं। वहीं, इस बार बजट में वेतन विसंगतियों को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी ने उन्हें होली समारोह से दूर कर दिया है। पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि वेतन में सुधार और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर उनकी लंबित मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस बार की होली में पुलिस लाइन में किसी भी जवान ने उत्सव में भाग नहीं लिया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, वे किसी भी उत्सव का हिस्सा नहीं बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगतियों को दूर करना, बोनस की राशि में वृद्धि और कार्यशक्ति में सुधार शामिल है।
सरकार द्वारा इस बजट में पुलिसकर्मियों की मांगों को नजरअंदाज करने के बाद कर्मचारी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि जब देश की सुरक्षा के लिए उनकी जिम्मेदारी है, तो उन्हें उचित वेतन और सम्मान मिलना चाहिए। अब देखना यह है कि सरकार इस मुद्दे पर कब कार्रवाई करती है और क्या पुलिसकर्मियों की नाराजगी का समाधान होता है। इस समय, प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में होली का उल्लास पूरी तरह से गायब है और इसका मुख्य कारण पुलिसकर्मियों की निराशा और उनके अधिकारों की ओर सरकार का ध्यान न देना है। पुलिसकर्मी ने बताया कि जब वे अपनी जान की बाजी लगाकर समाज की सुरक्षा करते हैं, तो सरकार को उनका सही हक देना चाहिए।