10143
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र के रूपाजी का खेड़ा गांव के समीप युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले, जिनकी पहचान मध्यप्रदेश के कमालपुर निवासी के रुप में हुई। पुलिस ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार प्रात: मंडफिया थाना पुलिस को क्षेत्र के रूपाजी का खेड़ा के समीप सडक़ के करीब २०० मीटर अंदर एक पेड़ पर युवक युवती के शव लटके होने की सूचना मिली। जिस पर मंडफिया थानाधिकारी गोकुल डांगी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। इस बीच मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने दोनो शवों को फंदे से उतार कर चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान युवक के कपड़ों में मिले मोबाइल पर एक कॉल आई, जिस पर बात करने से मृतक की पहचान कमल (२५) पुत्र परसराम माली निवासी कमालपुर मंदसौर के रुप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा मृतका की पहचान पायल (२३) पति दीपक भील निवासी कमालपुर के रुप में की गई। पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी मंडफिया पहुंचे। जानकारी में आया है कि युवती विवाहित है और वह भी कमालपुर की रहने वाली है। मंडफिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनो शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है प्रकरण
प्रथम दृष्टया दोनो की आत्महत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है। मृतक की जेब से मंदसौर से निंबाहेड़ा तक का ट्रेन टिकट मिला है। जिसेस पता चला कि दोनो ट्रेन से निंबाहेड़ा आए और वहां से किसी साधन से मंडफिया पहुंचे थे। जहां एक गेस्ट हाउस में रात को ठहरे थे, इस दौरान सम्भवतया करीब ४ किलोमीटर पैदल चलकर रूपाजी का खेड़ा तक आए और सडक़ के किनारे पेड़ से एक ही साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।